Ayurveda The Synthesis of Yoga and Natural Remedies - 69 - न्यूमोनिया (Pneumonia)

न्यूमोनिया (Pneumonia)

 जब फेफड़ों में लगातार दर्द रहने लगे तो न्यूमोनिया कहलाता है। यह मुख्य रूप से ठंड लग जाने के कारण तथा फेफड़ों में सूजन आ जाने से हो जाता है। यह सर्दी, गर्मी में परिवर्तन एकाएक पसीना आना, जीवाणुओं द्वारा संक्रमण आदि के कारण हो जाता है। इस बीमारी में फेफड़ों में कफ बढ़ जाता है। छाती में तेज दर्द रहता है। रोगी को बेहोशी आने लगती है। श्वास लेने में कष्ट होता है और खांसी की भी शिकायत रहती है। यह एक गंभीर बीमारी है, जो बच्चों के साथ - साथ वयस्क लोगों को भी हो सकती है। इस रोग में फेफड़ों में सूजन आ जाती है। फेफड़ों में पानी भर जाता है। 

न्यूमोनिया होने के कारण (Causes of Pneumonia) :-

#  न्यूमोनिया रोग का मुख्य कारण न्यूमोकाक्कस नामक एक जीवाणु को माना जाता है

#  यह जीवाणु फेफड़ों में जाकर उन में दर्द उत्पन्न कर देता है

#  सर्दी लगने के कारण भी यह रोग होता है

#  पसीना रुकने के कारण भी यह रोग हो सकता है

#  ऋतु परिवर्तन के कारण भी यह रोग हो सकता है

#  ज्वर और शारीरिक कमजोरी के कारण भी हो सकता है

न्यूमोनिया होने के लक्षण  (Symptoms of Pneumonia) :-

#  इस बीमारी में फेफड़ों में कफ बढ़ जाता है

#  छाती में तेज दर्द रहता है

#  रोगी को बेहोशी आने लगती है

#  श्वास लेने में कष्ट होता है और खांसी की भी शिकायत रहती है

#  न्यूमोनिया का मुख्य लक्षण खासी है। खांसी के साथ सफेद, पीला या हरे रंग का बलगम भी आता है

#  इसमें हल्का बुखार लगा रहता है

#  जीभ सुखी और काली हो जाती है

#  इस रोग में रोगी को करवट बदलने में भी परेशानी होती है

#  शरीर में कमजोरी आ जाती है भूख नहीं लगती है

न्यूमोनिया होने पर घरेलू उपचार ( Home Remedies for Pneumonia) :-

#  हल्दी की गांठ को बालू में भूनकर उसका चूर्ण बना लें तथा दिन में दो बार गर्म पानी के साथ सेवन करें

#  यदि बच्चों को न्यूमोनिया हो जाए तो सरसों के तेल में तारपीन का तेल मिलाकर पसलियों की मालिश करें

#  अदरक और तुलसी का रस बराबर मात्रा में मिलाकर शहद के साथ चाटने से आराम मिलता है

#  बच्चों के लिए एक चुटकी हींग पानी में घोलकर पिलाने से जमा हुआ कफ बाहर निकलता है

#  चार पांच कालीमिर्च, दो लौंग, एक रत्ती हींग और चार-पांच तुलसी के पत्ते का रस इन सब को शहद के साथ मिलाकर दिन में दो बार प्रयोग करें।

#  तुलसी के पत्तों के रस में तुरंत पिसी काली मिर्च मिलाएं। हर छः घंटे के अंतराल पर इसको देने से न्यूमोनिया में आराम मिलता है। 

#  लौंग को भूनकर पिस लें। प्रतिदिन 3 से 4 बार 1/2 - 1 ग्राम लौंग पाउडर में शहद मिलाकर चाटने से इस बीमारी में बहुत आराम मिलता है। 

    इस बीमारी के दौरान संतुलित आहार का सेवन करें। प्रतिदिन 6 -8 गिलास पानी पीना चाहिए। हरी - पत्तेदार सब्जियाँ तथा फलों का सेवन करना चाहिए। दूध और डेयरी उत्पाद का सेवन कम करें, इससे बलगम बढ़ता है। वैक्सीन लगवाकर न्यूमोनिया को काफी हद तक रोका जा सकता है। 

English Translate

Pneumonia

 When there is constant pain in the lungs, it is called pneumonia.  This is mainly due to cold and swelling of lungs.  It is caused due to cold, heat changes, sudden sweating, infection by bacteria etc.  In this disease, phlegm in the lungs increases.  There is intense pain in the chest.  The patient begins to faint.  There is difficulty in breathing and there are also complaints of cough.  It is a serious disease that can occur in children as well as adults.  In this disease, the lungs become inflamed.  Water gets filled in the lungs.

 Causes of Pneumonia: -

 # A bacteria called pneumococcus is believed to be the main cause of pneumonia disease.

 # This bacterium goes to the lungs and causes pain in them.

 # This disease is also caused due to cold.

 # This disease can also occur due to perspiration.

 # This disease can also be caused by seasonal changes.

 # Can also be caused by fever and physical weakness.

 Symptoms of Pneumonia: -

 # In this disease, phlegm increases in the lungs.

 # Severe chest pain

 # The patient begins to faint

 # There is difficulty in breathing and cough is also complained.

 # The main symptom of pneumonia is cough.  White, yellow or green mucus also comes with cough.

 # It has a mild fever

 # Tongue becomes dry and black

 # In this disease, the patient also has difficulty in turning sides.

 #The body becomes weak and does not feel hungry

 Home Remedies for Pneumonia:-

 # If children have pneumonia, then mix mustard oil with turpentine oil and massage the ribs

 # Mixing equal quantity of ginger and basil juice, licking with honey gives relief

 # For children, a pinch of asafoetida dissolved in water, the accumulated phlegm comes out.

 # Four, five black peppers, two cloves, one ratti asafetida and four-five basil leaf juice mixed with honey and used twice a day.

 # Immediately add ground black pepper to the juice of basil leaves.  Giving it at an interval of every six hours provides relief in pneumonia.

 # Toast cloves and grind them.  Mixing honey in 1/2 to 1 gram clove powder 3 to 4 times daily provides great relief in this disease.

   # Eat a balanced diet during this disease.  Drink 6 - 8 glasses of water daily.  Green-leafy vegetables and fruits should be consumed.  Reduce intake of milk and dairy products, this increases mucus.  Pneumonia can be prevented to a great extent by applying the vaccine.

24 comments:

  1. Very useful..keep it up..

    ReplyDelete
  2. Useful information 👍👍

    ReplyDelete
  3. निमोनिया एक खतरनाक रोग है।जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।एक जरुरी पोस्ट।

    ReplyDelete
  4. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  5. पवन कुमारApril 13, 2023 at 7:27 PM

    न्यूमोनिया की बीमारी छोटे बच्चे को ज्यादा
    परेशान करती है । वैसे तो किसी को भी हो
    सकती है । न्यूमोकाक्कस नामक जीवाणु
    किसी के भी फेफड़े में जाके बैठ सकती है।
    फिर आपके द्वारा बतलाये गए आसान घरेलू
    उपचार कर इससे निजात पाया जा सकता है।
    बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की हैं🙏

    ReplyDelete
  6. ज्ञान एवम स्वास्थ्य वर्धक जानकारी

    ReplyDelete
  7. संजय कुमारApril 14, 2023 at 4:30 AM

    🙏🙏🙏जय श्री राम 🚩🚩🚩
    👌👌👌अत्यंत उपयोगी व लाभदायक जानकारी 🙏🙏🙏
    🙏आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete