Ayurveda The Synthesis of Yoga and Natural Remedies-42-Pyorrhea

पायरिया

            पायरिया मसूड़ों में होने वाली बीमारी है। यह रोग काफी हानिकारक है। जब दांत की जड़ के पास खाने के अंश फस जाते हैं, जो बैक्टीरिया के कारण धीरे-धीरे सड़ जाते हैं, जिससे मसूड़े में पस भर जाता है और सूजन आ जाती है। यह क्रिया इतनी धीमी होती है कि रोगी को इसका तुरंत पता नहीं चलता। अगर ध्यान ना दें तो यह रोग काफी बढ़ जाता है तथा दांत निकालने भी पड़ सकते हैं। 

पायरिया होने का कारण :-(Causes Of  Pyorrhea):-

#   दांतों की नियमित सफाई न करने या रेशेदार भोजन ना करने से। 
#   खाना चबाकर ना खाने से या चीनी अधिक सेवन करने से। 
#   जंक फूड कोल्ड ड्रिंक्स और चाय कॉफी अधिक मात्रा में सेवन करने से। 
#  गुटखा या तंबाकू का सेवन करने से। 
#  तीखा व मिर्च मसालेदार भोजन ज्यादा करने से। 
#  गर्भावस्था में पौष्टिक आहार न लेने से
#  फ्रिज का ठंडा पानी पीने या फ्रिज में रखी हुई चीजें खाने या अधिक आइसक्रीम खाने से। 

पायरिया के लक्षण (Symptoms of  Pyorrhea):-

#  मसूड़ों में सूजन व दर्द होना या मसूड़ों से बदबू आना या मसूड़ों से खून आना। 
#  दांतों में ठंडा गरम महसूस होना या दातों का हिलना। 

पायरिया से बचने के घरेलू उपचार (Home Remedies For Pyorrhea):-

#   भुनी फिटकरी 50 ग्राम, हल्दी 50 ग्राम, सेंधा नमक 50 ग्राम, लौंग 25 ग्राम, काली मिर्च 25 ग्राम इन सबका चूर्ण बनाकर रोज शुद्ध सरसों के तेल में मिलाकर उंगली से मंजन की तरह प्रयोग करें। 
#   पीपल की ताजी दातुन करने पर दांत मजबूती से जम जाते हैं। 
#   कत्था, नीम की छाल, सेंधा नमक, लौंग सभी को समान मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बना लें और दांतों में मंजन की तरह लगाएं। 
#  नीम की कोमल पत्तियां, काली मिर्च और काला नमक का पाउडर बनाकर प्रतिदिन प्रातः काल सेवन करने से लाभ होता है। 
#  लटजीरा/चिचहिड़ की दातुन करें।पायरिया में अत्यंत लाभकारी है। 
#  सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर उँगली से दांतों को इसप्रकार मलें कि मसूड़ों की अच्छी प्रकार मालिश हो जाये। इसमें थोड़ा हल्दी भी डाल सकते हैं। 
#  भोजन के बाद दांतों की अच्छे से सफाई करें। 
हल्का और सुपाच्य भोजन करें ताकि कब्ज और अजीर्ण न हो। 




17 comments:

  1. सुधा पाण्डेयAugust 7, 2020 at 1:35 PM

    आम समस्या का बहुत बढ़िया घरेलू उपाय

    ReplyDelete
  2. Bhutttt hi sateek jankari deti hai 👌👌

    ReplyDelete
  3. यह भागमभाग लाइफस्टाइल बहुत सी बीमारियों की मुख्य वजह है।

    ReplyDelete
  4. लोग जितने आराम तलबी होते जा रहे हैं उतनी ही बीमारियां बढ़ती जा रही है। अब पायरिया का कोई भी ऐसा टेबलेट नहीं बना है, जिसको खाकर पायरिया ठीक किया जा सके।

    ReplyDelete
  5. हमारे पड़ोसी 74 साल के हैं।आज तक सभी दांत सलामत हैं।एक बार 35 वर्ष पहले पायरिया के लक्षण होने पर किसी की सलाह पर उन्होने सरसों के तेल में हल्दी और नमक मिलाकर करना शुरू किया आज तक कर रहे हैं।सारे दांत मज़बूतभी हैं।बहुत उपयोगी पोस्ट।

    ReplyDelete
  6. दांत से भोजन फिर पेट और पेट तो सबसे पहले है ही जड़

    ReplyDelete
  7. पवन कुमारMarch 18, 2023 at 10:17 PM

    पायरिया के लक्षण इसके कारण और निदान सभी बातों को आपने बतलाये हैं। यदि लोग थोड़ा सा ध्यान दें तो पायरिया हो ही नही और यदि किसी कारण से हो भी जाये तो आपके द्वारा बतलाये गए आयुर्वेदिक औषधि (जो कि सुगमता पूर्वक सभी जगह उपलब्ध है ) का प्रयोग कर इसे ठीक कर सकते है ।

    ReplyDelete
  8. संजय कुमारMarch 18, 2023 at 11:49 PM

    👌👌👌बहुत बढ़िया उपयोगी जानकारी 🙏
    🙏🙏🙏आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete