Ayurveda The Synthesis of Yoga and Natural Remedies - 49 - Constipation ( कब्ज)

 कब्ज  (constipation)

हमारे द्वारा भोजन ग्रहण करने के बाद उसका पाचन संस्थान द्वारा पाचन होता है। मुंह में ग्रास के जाने के साथ ही पाचन क्रिया की शुरुआत हो जाती है। उसके बाद ग्रास नली द्वारा आमाशय में पहुंचकर भोजन के पचने की क्रिया आरंभ होती है। अगर इस क्रिया में किसी भी प्रकार की रुकावट होती है तो फिर भोजन सही ढंग से नहीं पचता तथा अपच होता है और फिर कब्ज होता है।
कब्ज पाचन तंत्र की सामान्य समस्या है, जो स्वयं तो इतनी खतरनाक नहीं है लेकिन अनेक गंभीर बीमारियों का कारण हो सकती है। जैसे - अपेंडिसाइटिस, आर्थराइटिस, हाई बीपी, पाइल्स आदि। 


कब्ज रोग का कारण (Causes of Constipation):- 

#   अनियमित खानपान व अनियमित जीवन शैली
#   जंक फूड व फास्ट फूड तथा कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन से 
#   कम पानी पीने से या तरल पदार्थों की कमी से 
#   खाद्य पदार्थों में रेशेदार चीजों की कमी के कारण 
#   नींद और दर्द निवारक दवाओं के दुष्प्रभाव से 
#   समय से मल त्याग करने की आदत ना होने से 
#   अत्यधिक चिंता, व्याकुलता, भय इत्यादि से


कब्ज रोग के लक्षण (Symptoms of Constipation):- 

#   सामान्य रूप से मल त्याग ना कर पाना
#   मल त्याग होने पर भी पेट ठीक से साफ ना होना 
#   ठीक से नींद ना आना और सिर में भारीपन रहना 
#   जीभ का गंदा रहना और मुंह से बदबू आना 
#   मुंह में छाले या घाव होना या पेट में अफारा रहना और भूख ना लगना

कब्ज रोग के घरेलू उपचार (Home Remedies For Constipation):- 

#   पेट साफ होने के लिए सबसे अच्छी औषधि त्रिफला चूर्ण है। 
#   15 मुनक्का सुबह एक गिलास पानी में भिगो दें। रात को सोते समय मुनक्का चबा चबा कर खा लें और ऊपर से मुनक्के का पानी पी लें। 
#   रात्रि को त्रिफला चूर्ण का प्रयोग करें 
#   रात को दूध में घी डालकर पीने से कब्ज की समस्या दूर होती है
#   सौंठ, कालीमिर्च, पीपल को बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बनाएं। सुबह-शाम एक-एक चम्मच लें कब्ज दूर होगी
#   पके हुए बेल का शरबत पीने से या बेल के गूदे में सौंफ का पाउडर मिलाकर पीने से कब्ज दूर होता है। 


#   सीधा पका बेल खाएं तो बहुत अच्छा 
#   पुदीने का रस चीनी या गुड़ मिलाकर सेवन करें 
#   गर्म पानी में एक नींबू मिलाकर पीने से कब्ज दूर होती है। 
#   रात्रि में तांबे के पात्र में रखा पानी प्रातः शौच जाने से पहले पीने से कब्ज दूर होती है। 
#   रात को गर्म दूध के साथ एक चम्मच त्रिफला चूर्ण लेने से आराम मिलेगा। 
#   भोजन के साथ सुबह - शाम पपीता खाने से कब्ज दूर होता है। 
#    प्रतिदिन 25 मिलीलीटर देसी गाय का गोमूत्र पीने से कब्ज दूर होता है। 
#   यदि खाना नहीं पचता तो फालसे के रस के साथ सेंधा नमक और काली मिर्च मिलाकर पिएं। फालसा पित्त विकारों में भी लाभ करता है। 
#   कच्चे प्याज का रस पेट दर्द,बदहजमी,वायु विकार और अफारा में लाभदायक होता है। 

27 comments:

  1. आजकल की व्यस्त दिनचर्या के कारण यह एक आम बीमारी हो गयी है। बहुत उपयोगी लेख।बेल तो कब्ज में जादुई असर करता है।बेल का मौसम न रहने पर बेल का मुरब्बा या बेल कैंडी भी बहुत असरकारक है। इस लेख के लिए साधुवाद।

    ReplyDelete
  2. उपयोगी लेख,

    ReplyDelete
  3. Aaj kal khan-pan aur dincharya aisi ho gayi hai ki constipation aam samasya ho gaya hai, uttam blog

    ReplyDelete
  4. Bahut achha gharelu nivaran ....

    ReplyDelete
  5. Useful..is samasya se b bahut log pidit hain

    ReplyDelete
  6. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  7. Very useful Information. Kalpana Naturals Provides one of the best product to increase our Immunity.
    Buy our Best product best pain relief oil by Kalpana Naturals.

    ReplyDelete
  8. Thanks for sharing this useful information
    Mandara Tailam is one of the best product. It is 100% natural and purely extracted from the Hibiscus
    plant without adding any additives. Mandara Tailam consists of several vital proteins and vitamins in it, and that helps to enhance hair growth. The proteins in Mand

    ReplyDelete
  9. मैंने सारे उपाय कर लिए हैं किन्तु समस्या बनी रहती है।।कब्ज का कोई सटीक उपाय नहीं है।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कब्ज हो रही है तो उसकी कोई वजह होगी। वजह को दूर करते हुए खान पान पर ध्यान देने के साथ उपरोक्त उपाय किए जाएं तो लाभ होगा।
      अब गर्मियों में बेल का मौसम आ रहा है, सीजन भर बेल का सेवन करें। लाभ होना चाहिए। (ध्यान रखना होगा मधुमेह के रोगी ना हों)

      Delete
  10. धन्यवाद जी 🙏🏻 बहुत ही अच्छी जानकारी जो आजकल लगभग सभी लोगों में पाई जाती है आपका यह ब्लॉग पढ़ के लोगों को जरूर राहत मिलेगी

    ReplyDelete
  11. पवन कुमारMarch 21, 2023 at 7:12 PM

    आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में नियम के अनुसार खान पान हो नही पाता और जंकफूड
    का इस्तेमाल तो धरल्ले से हो रहा है ।
    पानी भी फ्रीज़ का पी रहे हैं नींद और दर्द निवारक दवाओं को भी प्रयोग कर रहे । चिंता, व्याकुलता और भय मन मे किसी न किसी कारण से बनी ही रहती है। इसलिये कब्ज की समस्या भी बनी रहती है । आपने जो घरेलू नुस्खा बतलायें हैं उसका नियमित सेवन कर इससे निजात पाया जा सकता है । सामान्य मानव के लिए घरेलू नुस्खा काफी फायदेमंद होगी। आप लेख के माध्यम से उन्ही लोगों के जीवन को स्वास्थ्यवर्धक बनाने का प्रयास कर रही हैं इसके लिये आपका आभार 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रतिक्रिया सदैव मन को सुकून देने वाली होती है। ब्लॉग में आयुर्वेद और घरेलू नुस्खे शेयर करने का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि छोटी छोटी परेशानियों को घर पर ही ठीक कर लिया जाए और परेशानियां हो ही नहीं इसका ख्याल भी रखा जाए, जिसको आप बहुत अच्छे से समझते हुए मेरा हौसला अफजाई करते हैं। ये सभी उपाय राजीव दीक्षित जी के लिखे हुए हैं, जिनको मैं शेयर करती हूं ताकि लोगों तक ये जानकारियां पहुंचे।
      हमेशा मेरे उत्साह वर्धन के लिए आपका हार्दिक आभार🙏

      Delete
  12. अत्यंत सराहनीय प्रयास, ये समस्या 90% लोगों को होती है

    ReplyDelete
  13. संजय कुमारMarch 22, 2023 at 1:23 AM

    👌👌👌अति उत्तम लाभप्रद उपयोगी जानकारी
    🙏🙏🙏आप का बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete